‘जब मेडल जीते तो देश का गौरव बताया, न्याय के लिए आवाज़ उठाई तो क्या देशद्रोही हो गए हैं?’

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद पहलवान विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें मिला खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटाने की बात कही है. इससे पहले पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने और बजरंग पूनिया ने उनका पद्मश्री पदक लौटाने का ऐलान किया था.

जनता के आक्रोश के बाद दबाव में आई मोदी सरकार ने नवगठित भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित किया

यह निर्णय भारतीय कुश्ती महासंघ के नवनिर्वाचित और विवादास्पद अध्यक्ष संजय सिंह की इस घोषणा के बाद आया है कि अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं इस साल के आख़िर में उत्तर प्रदेश के गोंडा में होंगी. संजय सिंह पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के क़रीबी हैं, जिनका क्षेत्र गोंडा है.