डब्ल्यूएफआई: पीटी उषा के ‘अनुशासनहीनता’ के बयान पर खिलाड़ी बोले- सुनवाई होती तो यहां न आते

भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा ने कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के ख़िलाफ़ पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह 'खेल और देश के लिए अच्छा नहीं है.' खिलाड़ियों ने इसके जवाब में कहा कि वे कहीं सुनवाई न होने के कारण सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं.