बीते 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक युवा डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के बाद बंगाल में आक्रोश है. 15 अगस्त की आधी रात को कुछ लोगों ने अस्पताल में धावा बोला और तोड़फोड़ की है.
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में एक कमरे और महिला शौचालय को गिराने का आदेश दिया गया है जो उस सेमिनार हॉल से कुछ ही फीट की दूरी पर हैं, जहां बीते हफ्ते एक जूनियर डॉक्टर का शव मिला था. इसे लेकर अस्पताल पर डॉक्टर के रेप और हत्या केस के सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप लग रहा है.