बीते छह अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में लूट के इरादे से एक हमलावर ने 28 वर्षीय एक भारतीय छात्र पर चाकू से कई वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित छात्र शुभम गर्ग उत्तर प्रदेश के आगरा ज़िले के रहने वाले हैं. उनके पिता ने अपने बेटे पर किए गए नस्ली हमले पर चिंता जताई है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है.