मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को बीते 13 दिसंबर 2022 को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की बात कहने के लिए गिरफ़्तार कर लिया गया था. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया था कि मारने का मतलब उन्हें हराने से था. क़रीब 80 दिन जेल में बिताने के बाद बीते दिनों उन्हें रिहा कर दिया गया.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान को लेकर भाजपा ने जहां कांग्रेस की आलोचना की है, वहीं कांग्रेस ने पटेरिया को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इस बीच पटेरिया ने दावा किया कि उन्हें ग़लत समझा गया.