राजस्थान निर्वाचन विभाग की वेबसाइट के अनुसार, 49 नगर निकायों में 2,100 से अधिक पार्षदों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के 961, भाजपा के 737, बसपा के 16, माकपा के तीन, एनसीपी के दो प्रत्याशी जीते हैं. वहीं, 386 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.