राजस्थान हाईकोर्ट में एक वकील द्वारा सुप्रीम कोर्ट में राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर पद्मेश मिश्रा की नियुक्ति को चुनौती देते हुए कहा गया है कि उनके पास पद के पात्र होने के लिए ज़रूरी अनुभव नहीं है. मिश्रा सुप्रीम कोर्ट जज पीके मिश्रा के बेटे हैं.
झुंझुनू ज़िले में पति से अलग रहने वाली एक महिला और अविवाहित शख़्स ने संयुक्त रूप से हाईकोर्ट में याचिका दायर कहा था कि उनके लिव-इन संबंध में रहने की वजह से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए. अदालत ने इससे इनकार कर दिया.