रांची: इंडिगो ने विशेष तौर पर सक्षम बच्चे को यात्रा करने से रोका, जांच समिति गठित

विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा रांची हवाईअड्डे पर एक विशेष तौर पर सक्षम बच्चे को विमान में सवार होने से रोका गया था. इंडिगो का कहना कि बच्चा अपने परिवार के साथ उड़ान में सवार नहीं हो सका क्योंकि वह घबराया हुआ था. कर्मचारियों ने आख़िरी समय तक उसके संयमित होने का इंतज़ार किया पर कोई लाभ नहीं हुआ.