यूपी: कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतरे

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन (19168) के साथ यह दुर्घटना कानपुर और भीमसेन स्टेशन के बीच हुई. अधिकारियों का कहना है कि इंजन किसी बाहरी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

रेलगाड़ियों के बेपटरी होने का सिलसिला जारी, इटारसी में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे

12 अगस्त की शाम मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर रानी कमलापति-सहरसा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. इससे पहले रविवार को ही यूपी के सोनभद्र के शक्तिनगर में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतरे थे.