पेय ब्रांड रसना के संस्थापक अरीज़ पिरोजशॉ खंबाटा का निधन

रसना समूह ने कहा कि 85 वर्षीय अरीज़ पिरोजशॉ खंबाटा ने भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज की सेवा के ज़रिये सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने 1970 के दशक में उच्च कीमत पर बेचे जाने वाले सॉफ्ट ड्रिंक उत्पादों के विकल्प के रूप में रसना के किफ़ायती शीतल पेय पैक बनाए थे.