सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक व्यक्ति को कम से कम डेढ़ मिनट तक लगातार बच्चों को मारते हुए, अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए और उनसे धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर करते हुए सुना जा सकता है. घटना मध्य प्रदेश के रतलाम की बताई गई है.
घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहां एक 11 वर्षीय लड़के को कथित तौर पर पीटा गया और धार्मिक नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सभी आरोपी नाबालिग हैं.