श्रीलंका के क्रिकेटर अर्जुन रणातुंगा ने बीसीसीआई के प्रभुत्व, ‘मनमाने’ निर्णय पर सवाल उठाए

क्रिकेट के एशिया कप के सुपर-4 चरण में भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश की आशंका के चलते मैच से ठीक पहले 'रिज़र्व डे' जोड़ा गया था. टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच के लिए ऐसा किए जाने पर सवाल उठाते हुए श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने कहा कि एक टीम को दूसरों पर तरजीह देने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ख़तरे में पड़ जाएगा.