प्रज्ञा ठाकुर ने नवरात्र पर लाउडस्पीकर और डीजे देर तक बजाने को लेकर कहा कि सारे नियम कायदे कानून क्या सिर्फ हिंदुओं के लिए हैं. हम इसे नहीं मानेंगे. इस नवरात्र पर हम लाउडस्पीकर-डीजे सब चलाएंगे. कोई गाइडलाइंस नहीं है.
यह घटना देवरिया जिले की है, जहां एक व्यक्ति ने शनिवार देर रात जन्माष्टमी समारोह में संगीत बजाने को लेकर आपत्ति जताई, जिसके बाद आरोपियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें और उनके बेटे को पीटा. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है.