उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, गुरुवार को लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की कार पर गोलियां बरसाने वाले आरोपियों- सचिन शर्मा और शुभम ने बताया है कि गोली चलाते वक़्त कार में बैठे ओवैसी ने उन्हें देख लिया था और वे नीचे की ओर झुक गए थे, इसलिए उन्होंने नीचे की तरफ निशाना साधा.
यूपी में एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के काफ़िले पर गोली चलाने के आरोपी सचिन पंडित का फेसबुक प्रोफाइल न केवल उसके कट्टरपंथी विचारों, बल्कि यूपी के प्रमुख भाजपा नेताओं से उनकी निकटता भी दिखाती है. पूर्व केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पूर्व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के साथ उसके फोटो सामने आए हैं.