सरकारी स्वामित्व वाले प्रसारक प्रसार भारती ने अपने हिंदी समाचार चैनल, डीडी न्यूज़ के लोगो को लाल से भगवा रंग कर दिया है, साथ ही नए लोगो में देवनागरी लिपि में 'न्यूज़' लिखा गया है. विपक्ष और मीडिया विशेषज्ञों ने चैनल के 'भगवाकरण' को लेकर आलोचना की है, क्योंकि यह रंग सत्तारूढ़ भाजपा के साथ जुड़ा हुआ है.