आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू के सीएम बनते ही चार तेलुगु समाचार चैनलों का प्रसारण बंद किया गया

आंध्र प्रदेश में कुछ केबल टीवी ऑपरेटरों ने शुक्रवार रात से कम से कम चार तेलुगु समाचार चैनलों- टीवी9, साक्षी टीवी, एनटीवी और 10टीवी- का प्रसारण बंद कर दिया. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलुगु देशम पार्टी के सत्ता में वापस आने के बाद यह दूसरी बार है जब ये चार चैनल बंद हुए हैं.