भाजपा छोड़ने के बाद नेताजी के पोते ने कहा- केवल एक प्रतिमा लगाकर उनका सम्मान नहीं किया जा सकता

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते और पश्चिम बंगाल में भाजपा के उपाध्यक्ष रहे चंद्र कुमार बोस ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे अपने त्याग-पत्र में कहा है कि उन्होंने भाजपा से कुछ ज़्यादा ही उम्मीद लगा ली थी. सोचा था कि हम नेताजी की समावेशी और धर्म-निरपेक्ष विचारधारा को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे.