घटना मुज़फ़्फ़रनगर की है. आरोप है कि सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा के बहाने दसवीं कक्षा की छात्राओं को एक अन्य स्कूल ले जाया गया था और 17 नवंबर की रात नशीला पदार्थ देने के बाद उनसे छेड़छाड़ की गई. पुलिस ने बताया कि दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया गया है. परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई न करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को लाइन हाज़िर किया गया है.
दंतेवाड़ा ज़िले के पालनार गांव के शासकीय छात्रावास में रक्षाबंधन कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के दो कर्मचारियों पर छेड़खानी का आरोप है.