घटना इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में हुई. अधिकारियों ने बताया कि आग गौशाला से सटी एक झुग्गी बस्ती में कबाड़ गोदाम में लगी और तेजी से फैलते हुए गौशाला तक पहुंच गई. घटना के समय वहां क़रीब डेढ़ सौ गायें थीं. अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, इस दौरान लगभग 100 झुग्गियां भी जलकर खाक़ हो गईं.
सिकंदराबाद के भोईगुड़ा इलाके में स्थित कबाड़ गोदाम में बुधवार तड़के भीषण आग लगी जिसमें बिहार के 11 प्रवासी मज़दूरों की मौत हो गई और एक घायल हो गए. पुलिस आयुक्त ने कहा कि अगर गोदाम मालिक किसी नियम का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.