उत्तर प्रदेश सचिवालय के बापू भवन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में तैनात अनुसचिव के ख़िलाफ़ उनकी सहकर्मी ने 29 अक्टूबर को ही शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
मामला मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले का है. पुलिस ने बताया कि 55 वर्षीय महिला ने अपनी बेटियों के यौन उत्पीड़न का विरोध किया था, जिसके बाद चार लोगों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा. चारों आरोपियों के ख़िलाफ मामला दर्ज कर लिया है और वे फरार हैं.