उत्तराखंड: सिल्कयारा सुरंग में एक और हादसा, शॉटक्रेट मशीन खाई में गिरने से ऑपरेटर की मौत

उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में तैनात एक शॉटक्रेट मशीन के एक ऑपरेटर की 24 मार्च को मशीन के फिसलकर खाई में गिरने से मौत हो गई. नवंबर 2023 में सुरंग का एक हिस्सा ढहने के चलते 41 श्रमिक 17 दिन तक फंसे रहे थे.