गलवान के तीन साल: क्या चीन के मसले पर पूरी तरह से फेल साबित हुई मोदी सरकार?

वीडियो: साल 2020 में भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुए सैन्य संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे. बीते तीन साल में भारत-चीन सीमा पर क्या हुआ? चीनी सेना ने भारतीय सीमा में कितना अतिक्रमण किया और इस पर भारत सरकार का क्या रवैया रहा?

राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देकर संसद की प्रश्नसूची से हटाए गए भारत-चीन सीमा संबंधी 17 सवाल

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने एक ट्वीट में बताया कि सितंबर 2020 से लेकर अब तक लोकसभा सचिवालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर पूछे गए सत्रह सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे और भी कई सवाल हैं, जिनका जवाब सरकार नहीं दे रही है.