हम सब कौन हैं और कहांं से आए हैं- यह एक महत्वपूर्ण सवाल है - न सिर्फ डीएनए को समझ औषधि में विकास लाने के लिए, पर अपना अतीत और अस्तित्व जानने के लिए भी. लेकिन क्या हम असल में जान पाए हैं कि मनुष्य प्रजाति कहांं से आई.
शोधकर्ताओं ने केरल में पाई गई नई प्रजातियों को द्राविडा पॉलीडाइवरटिकुलाटा और द्राविडा थॉमसी नाम दिया है.