ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली वेब सीरीज ‘क्राइम स्टोरीज़ः इंडिया डिटेक्टिव्स’ के पहले एपिसोड में 54 वर्षीय निर्मला चंद्रशेखर की हत्या के मामले में 28 वर्षीय आरोपी श्रीधर राव के इंटरव्यू दिखाए गए हैं, जो कि पुलिस हिरासत में रिकॉर्ड हुए थे. इस पर आपत्ति जताते हुए राव ने कहा था कि इसके प्रसारण से उनके बचाव में बाधा आएगी.