पुडुचेरी विधानसभा ने 14 अगस्त को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसका सभी दलों ने समर्थन किया. सूबे में फ़िलहाल एआईएनआरसी-भाजपा गठबंधन की सरकार है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पुडुचेरी में कांग्रेस उम्मीदवार वी. वैथीलिंगम के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि न केवल तमिलनाडु जैसे बड़े राज्यों के अधिकार, बल्कि पुदुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारों की भी रक्षा की जानी चाहिए.