रूस-यूक्रेन संकट के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने से घरेलू इस्पात विनिर्माताओं ने हॉट रोल्ड कॉयल और टीएमटी सरिये के दाम पांच हजार रुपये प्रति टन तक बढ़ा दिए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि इस्पात की दामों में कुछ हफ्ते पहले की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत वृद्धि हुई है. वहीं, कोकिंग कोल की क़ीमत 500 डॉलर प्रति पर पहुंच गई है.