सूडान के रक्षा मंत्री ने कहा कि अंतरिम सैन्य परिषद दो साल के लिए शासन करेगी. हम तीन महीने के लिए आपातकाल की घोषणा करते हैं और नए आदेश तक देश की सीमाएं एवं हवाई क्षेत्र को बंद करने का हुक्म देते हैं. देश ब्रेड की कीमत तीन गुणा करने के बाद पिछले साल दिसंबर में शुरू हुए प्रदर्शन अब तक जारी थे.