नीट पेपर लीक: बिहार में जले पेपर में हूबहू मिले परीक्षा में आए 68 सवाल, महाराष्ट्र तक पहुंचा मामला

नीट-यूजी 2024 परीक्षा मामले में बिहार की आपराधिक जांंच इकाई ने संदिग्धों के पास से परीक्षा की तारीख (5 मई) को ही कुछ जले हुए कागज़ात बरामद किए थे, जिनकी जांच में पता चला कि इन कागज़ों के 68 सवाल मूल प्रश्नपत्र के समान थे. इतना ही नहीं प्रश्नों के क्रमांक भी मूल प्रश्नपत्र से मेल खाते हैं.

नीट परीक्षा दोबारा कराने से एनटीए का इनकार, पेपर लीक की बात भी ख़ारिज की

बीते 4 जून को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे कई दावे सामने आए हैं जिनमें इसके सफल आयोजन को लेकर सवाल उठ रहे हैं और छात्र इसे फिर से कराए जाने की मांग कर रहे हैं. इस परीक्षा में पहली बार 67 बच्चों ने सौ फ़ीसदी अंक प्राप्त किए हैं.