भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के कोच विमल कुमार ने उम्मीद जताई है कि ऐतिहासिक थॉमस कप जीत का इस खेल पर वैसा ही असर हो जैसा 1983 विश्व कप जीत का क्रिकेट पर हुआ था. उन्होंने कहा कि बतौर टीम ऐसा प्रदर्शन पहले नहीं हुआ था. जब आप टीम चैंपियनशिप जीतते हो, उसे देश की जीत कहते हो.