घटना रविवार शाम को धनबाद के झरिया में कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा संचालित गोंदुडीह खास कुसुंडा कोलियरी के पास हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मौक़े पर पहुंचे कुछ अधिकारियों के साथ मारपीट भी की.
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े चार बजे हुआ. मंदिर के फाटक खुलने पर जैसे ही श्रद्धालुओं ने अंदर जाने की कोशिश की, एक महिला के गिरने के बाद यह दुर्घटना हुई. भगदड़ में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.