तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने लड्डू विवाद के बाद हुई पहली बैठक में मंदिर परिसर में नेताओं आदि की राजनीतिक बयानबाज़ी पर प्रतिबंध लगाने, प्रसाद के लड्डू के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले घी की खरीद और मंदिर कर्मियों में से ग़ैर-हिंदुओं को हटाने जैसे कई फैसले लिए हैं.
तिरुपति के प्रसाद में कथित तौर पर मिलावटी घी के इस्तेमाल के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई निदेशक की निगरानी में एसआईटी गठित की है. इसमें दो सीबीआई अधिकारी, दो आंध्र प्रदेश पुलिस अधिकारी और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी शामिल होंगे.
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि जगन मोहन रेड्डी के कार्यकाल में तिरुपति के प्रसाद के लड्डुओं में पशु चर्बी युक्त मिलावटी घी इस्तेमाल हुआ था. अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस स्तर पर यह दिखाने का कोई ठोस सबूत नहीं है कि प्रसाद में मिलावटी घी का इस्तेमाल किया गया था.