अपनी यात्रा के दौरान राजधानी दिल्ली में हो रही हिंसक घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उन्होंने ऐसी कोई चर्चा नहीं की. यह भारत को देखना है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोमवार को भारत की पहली यात्रा में गुजरात के अहमदाबाद पहुंचने पर शानदार स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति एवं उनकी पत्नी की अगवानी की और ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम के लिये मोटेरा स्टेडियम के मार्ग पर लोग कतारबद्ध होकर उनका स्वागत कर रहे थे.
भारत की 24-25 फरवरी को होने वाली यात्रा से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि कारोबार के क्षेत्र में भारत ने उनके देश के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. उन्होंने इसके साथ संकेत दिया कि ऐसा हो सकता है कि नई दिल्ली के साथ कोई ‘बड़ा द्विपक्षीय समझौता’ अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले नहीं हो.
आगामी 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर असंतोष जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.