कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनज़र देश में लागू लॉकडाउन की समयसीमा 17 मई तक बढ़ा दी गई है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस दौरान किसी को टिकट बुक करने के लिए या फिर ट्रेन यात्रा के लिए किसी भी स्टेशन पर नहीं जाना चाहिए.
भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि अगली सूचना तक ट्रेन टिकटों की एडवांस बुकिंग भी नहीं की जाएगी. इससे पहले यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रात तक निलंबित की गई थीं.