तमिलनाडु: सैन्य कपड़ा फैक्ट्री क्वार्टर में सीवेज मैनहोल में दम घुटने से दो लोगों की मौत

तमिलनाडु के अवाडी में ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री (ओसीएफ) क्वार्टर में सीवेज चेंबर में सीवेज में रुकावट आने पर एक निजी ठेकेदार को काम पर रखा गया था. उनके बुलाए दो लोगों ने जब मैनहोल का ढक्कन खोला तब ज़हरीली गैस की चपेट में आकर दम घुटने से उनकी जान चली गई.