मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के बाहर सावन के पहले सोमवार के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी. मंदिर में घुसने के प्रयास में लोगों में आपस में धक्का-मुक्की शुरू हो गई, जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति होने पर परिसर का एक बैरिकेड टूट गया और कुछ लोग घायल हो गए.