दिल्ली: ईडी ने ज़ब्त किए फार्महाउस में खोला ज़ोनल कार्यालय, सरकारी बैंक ने संपत्ति पर दावा ठोंका

दिल्ली के रजोकरी इलाके के एक फार्महाउस में ईडी का आंचलिक कार्यालय चल रहा है, जो इसके द्वारा ज़ब्त की गई संपत्ति है. अब यूनियन बैंक ने एजेंसी के दावे को चुनौती देते हुए कहा है कि यह फॉर्महाउस एक लोन डिफॉल्ट केस में उसके पास गिरवी था, इसलिए संपत्ति पर उसका हक़ है.