शुक्रवार को आगामी झारखंड विधानसभा के लिए एनडीए के सीट बंटवारे में कुल 81 सीटों पर भाजपा के 68, आजसू के 10, जदयू के दो और लोजपा के एक सीट पर लड़ने की घोषणा हुई थी. इसके बाद भाजपा के तीन बार के विधायक केदार हाजरा और आजसू के उमाकांत रजक झामुमो में शामिल हो गए.
झारखंड के बहरागोड़ा में आयोजित 'परिवर्तन सभा' में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर प्रदेश में एनआरसी लागू किया जाएगा ताकि विदेशी 'घुसपैठिए' आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र न बनवा पाएं.