असम: विपक्षी नेताओं ने की सीएम शर्मा के ख़िलाफ़ पुलिस शिकायत, कहा- वह दंगे भड़का सकते हैं

शिकायत असम प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भूपेन बोरा और असम जातीय परिषद के लुरिनज्योति गोगोई ने संयुक्त विपक्षी मंच की ओर से दर्ज कराई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने हाल ही में कहा था कि वह मिया मुसलमानों को असम पर कब्ज़ा नहीं करने देंगे.