राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद ज़मीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट थोड़ी देर में अपना फैसला सुनाने जा रहा है.
अयोध्या में विवादित भूमि को लेकर अगले सप्ताह सुनाए जाने की संभावना है, क्योंकि चीफ जस्टिस रंजन गोगाई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पूरे राज्य सहित 78 बड़े स्टेशनों तथा ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है. अर्द्धसैनिक बलों के करीब 4,000 जवानों को भेजा गया है.