बीते साल हर घंटे दस भारतीयों ने अमेरिका में अवैध प्रवेश की कोशिश की, 90,000 गिरफ़्तार: रिपोर्ट

अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर सिक्योरिटी डेटा के अनुसार, 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक मेक्सिको और कनाडा के रास्ते अमेरिका में अवैध प्रवेश के प्रयास में पकड़े गए 29 लाख लोगों में 90,415 भारतीय थे. भारतीय एजेंसियों के सूत्रों का कहना है कि इनमें लगभग आधी संख्या गुजरातियों की थी.

2019 के बाद 1.49 लाख भारतीय अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते पकड़े गए: डेटा

अमेरिकी कस्टम्स और बॉर्डर सिक्योरिटी डेटा के अनुसार, फरवरी 2019 से मार्च 2023 के बीच अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए 1.49 लाख भारतीयों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों में से अधिकांश गुजरात और पंजाब के रहने वाले हैं.