गुजरात के वडोदरा शहर के रावलपुरा इलाके का मामला. दोपहिया वाहनों की मामूली दुर्घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया और दंगाइयों ने एक-दूसरे पर पथराव करने के अलावा एक पूजा स्थल तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.
गुजरात के वडोदरा शहर के नंदेसरी बाज़ार की घटना. एक पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 13 वर्षीय बच्चे को कई बार थप्पड़ मारते दिखा था. वडोदरा के पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. जांच के बाद सख़्त कार्रवाई की जाएगी.