अब गाय से टकराई वंदे भारत एक्सप्रेस, मंत्री बोले- मवेशियों से टक्कर को ध्यान में रखकर बनी ट्रेन

बीते 6 अक्टूबर को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस अहमदाबाद के निकट वाटवा में चार भैंसों से टकरा गई थी. इसके अगले दिन यही ट्रेन आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई.