मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान की घटना. रिपोर्ट के अनुसार, कुछ छात्रों ने छात्रावास में ख़राब सुविधाओं पर प्रबंधन का ध्यान आकर्षित करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया था. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि हनुमान चालीसा के पाठ के लिए निजी संस्थान के छात्रों से कोई जुर्माना नहीं लिया जाएगा. सीहोर कलेक्टर को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.