पीएम इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने 71 विदेश यात्राएं की हैं. विदेश मंत्रालय ने संसद में बताया कि बीते पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने 20 विदेश यात्राएं कीं, जिन पर 2,54,87,01,373 रुपये ख़र्च हुए.
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने राज्यसभा में बताया कि सरकार ने 2019 से राष्ट्रपति के दौरे के लिए क़रीब 6.25 करोड़ रुपये, प्रधानमंत्री के दौरे के लिए 22.76 करोड़ रुपये और विदेश मंत्री के दौरे के लिए 20.87 करोड़ रुपये की राशि ख़र्च की है. राष्ट्रपति ने आठ विदेश यात्राएं, जबकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 86 विदेश यात्राएं की हैं.