पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल में लगी आग में साहिबाबाद के राज कुमार की इकलौती संतान, उनकी पंद्रह दिनों की बेटी नहीं रही. पिछले साल एक सरकारी अस्पताल में उचित सुविधाओं के अभाव में अपने पहले बच्चे को खोने वाले राज कुमार इस बार बेटी के इलाज में कोई कोताही नहीं रखना चाहते थे.
यह घटना नई दिल्ली में शाहदरा के विवेक विहार इलाके की है. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.