त्रिपुरा के ब्लॉगर बापन नंदी पर बीते 22 अप्रैल को स्थानीय भाजपा नेताओं ने हमला कर उनकी पिटाई की. नंदी ने कथित तौर पर ईद पर एक वीडियो और एक गाना भी बनाया था. वीडियो में लोगों से सांप्रदायिक आधार पर विभाजित नहीं होने और ईद के त्योहार को सद्भाव से मनाने की अपील की गई थी.