भारत, इज़रायल को हथियार देकर करगिल युद्ध में मदद का एहसान उतार रहा है: पूर्व इज़रायली राजदूत

भारत में इज़रायल के पूर्व राजदूत डेनियल कार्मोन की टिप्पणी भारत ने इज़रायल को ड्रोन और तोप के गोले उपलब्ध कराने की अटकलों की पृष्ठभूमि में आई है. भारत सरकार ने अब तक इज़रायल को हथियारों की आपूर्ति करने की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है.