ह्वीलचेयर के कारण मनमोहन सिंह को संसद की अंतिम पंक्ति में बैठाए जाने पर उठ रहे हैं सवाल

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर हैं. उनकी आवाजाही में सुगमता के लिए उन्हें राज्यसभा में आगे की पंक्ति के बजाय अंतिम पंक्ति में जगह दी गई है. इसको लेकर विकलांग अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह विकलांगों के साथ भेदभावपूर्ण है और सार्वजनिक स्थलों को विकलांगों के अनुकूल बनाए जाने की ज़रूरत है.