यूपी: बहराइच ज़िले में भेड़ियों का आतंक, दो महीने में पांच बच्चों सहित आठ लोगों की मौत

बीते लगभग दो महीनों में उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के विभिन्न गांवों में भेड़ियों ने क़रीब सोलह लोगों पर हमला किया है, जिनमें ज़्यादातर बच्चे और वृद्ध शामिल हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके बच्चों को ऐसे हमलों से बचाने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा, वहीं वन विभाग ने कार्रवाई किए जाने की बात कही है.