कर्नाटक: निर्वस्त्र घुमाई गई महिला से मिलने वाले नेताओं और समूहों पर अदालत ने रोक लगाई

कर्नाटक के बेलगावी ज़िले का मामला. पुलिस के अनुसार, बीते 11 दिसंबर को एक 42 वर्षीय महिला को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने के अलावा उन्हें बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया था. ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि उनका बेटा एक युवती के साथ भाग गया था. पुलिस ने इस संबंध में सात लोगों को गिरफ़्तार किया था. 

राजस्थान: आदिवासी युवती को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, पति समेत 8 हिरासत में

राजस्थान के प्रतापगढ़ ज़िले का मामला. पुलिस ने बताया कि युवती का पति इस बात से नाराज़ था कि वह कुछ दिन पहले किसी अन्य व्यक्ति के साथ रहने चली गई थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले में सख़्त कार्रवाई की बात कही है. वहीं, विपक्षी भाजपा ने घटना को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार की आलोचना की है.